डाला छठ पूजा
 
      यह पावन पर्व  हमें प्रकृति  के साथ मानव के जुड़ाव का संदेश देता है। छठ  पूजा के माध्यम से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है। उगते सूरज की पूजा तो संसार का विधान है पर केवल और केवल हम ' #भारतवासी ' अस्ताचल सूर्य की भी अराधना करते हैं, और वो भी, उगते सूर्य से पहले, प्राकृतिक,आध्यात्मिक सत्य  प्रकृति के अंतिम स्वरूप और ऊर्जा के अक्षुण्ण स्रोत,भगवान भास्कर की अराधना का पर्व  छठ है । समस्त क्षेत्रवासियों को  हिंदु युवा वाहिनी की तरफ से भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व डाला छठ    की हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं|