संदेश

मई 6, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2021) कब है? जाने शुभू मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत के नियमों के बारे में

चित्र
शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत महत्त्व है। प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में आने वाली दोनों एकादशी विशेष मानी गयी है। कहा जाता है कि वैशाख मास कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु जी को अति प्रिय है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु जी की आराधना यदि व्रत के नियमों का सही ढंग से पालन किया जाय तो व्यक्ति को वैकुण्ठ लोक प्राप्त होता है। आज हम आपको साल 2021 वरुथिनी एकादशी व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पारण का समय और इस व्रत के जरूरी नियमों के बारे में बताएँगे।  य ह भी पढ़ें: 👉 अक्षय तृतीया सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त वरुथिनी एकादशी  वरुथिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2021 - Varuthini Ekadashi 2021 साल 2021 में 7 मई शुक्रवार को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जायेगा।  एकादशी तिथि प्रारंभ होगा - 6 मई साँयकाल 2 बजकर 10 मिनट पर।  एकादशी तिथि समाप्त होगा - 7 मई साँयकाल 3 बजकर 32 मिनट पर।  एकादशी व्रत के पारण का समय होगा - 8 मई प्रातःकाल 5 बजकर 35 मि...