ऋषि पंचमी कब है 2021 | Rishi Panchami 2021, Date, Shubh Muhurt, Puja vidhi, Significance in Hindi
 
ऋषि पंचमी का व्रत  हर साल  भद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि  को किया जाता है। इस दिन महिलाओं द्वारा सप्त ऋषि  का आशीर्वाद पाने के लिए  सप्त ऋषियों  की पूजा-अर्चना किया जाता है। यह व्रत हर साल गणेश चतुर्थी  के अगले दिन रखा जाता है। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत महिलाओं के लिए अटल सौभाग्य प्राप्त करने वाला व्रत माना गया है साथ ही यह व्रत जाने-अनजाने हुई गलतियों और भूल से मुक्ति पाने के लिए बहुत खास होता है। आज हम आपको इस लेख में आपको साल 2021 ऋषि पंचमी व्रत की शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्त्व और इस दिन किये जाने वाले एक दिव्य उपाय  के बारे में बताएँगे।  य ह भी पढ़ें: दूर्वा अष्टमी कब है जाने शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्त्व के बारे में ऋषि पंचमी व्रत  ऋषि पंचमी तिथि व शुभ मुहूर्त 2021 साल 2021 में ऋषि पंचमी का व्रत 11 सितंबर शनिवार के दिन रखा जायेगा।  ऋषि पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा - 11 सितंबर प्रातःकाल 11 बजकर 3 मिनट से लेकर सांयकाल 1 बजकर 32 मिनट तक।  पूजा की कुलावधि  - 2 घंटे 29 मिनट की होगी। पं...