सेना चिकित्सा कोर स्थापना दिवस की शुरुआत क्यों हुई | Army Medical Corps Establishment Day history in hindi
 
    जहां एक ओर दुनिया सैनिको को "लौह पुरुष"  के रूप में देखा जाता है वहीं दूसरी ओर वे आम लोगों की तरह ही बीमार पड़ते है । युद्धभूमि में घायल होते है लेकिन सेना के चिकित्सक उन्हें नया और स्वस्थ जीवन देते है और उन्हें फिर से खड़े होने के लिए तैयार करते है । क्योंकि केवल एक चुस्त-दुरुस्त सिपाही ही जमीन पर, आकाश में अथवा समुद्र में अगले दिन युद्ध करने के लिए जीवित रह सकता है । आज हमे आपको इस लेख में बताएँगे सेना चिकित्सा कोर ( Army Medical Corps)  से जुडी कुछ खास बातें ।  Army Medical Corps Establishment Day सेना चिकित्सा कोर की शुरुआत कैसे हुई? (army medical corps history) आर्मी मेडिकल कोर स्थापना दिवस -  सबसे पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने सन 1745 में अपने सैनिकों के लिए मिलिट्री सर्जनों को नौकरी पर रखना शुरू किया था।भारत में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत सन 1764 में हुई और बंगाल चिकित्सा सेवा का स्थापना किया गया। इसके बाद मद्रास और बंबई चिकित्सा सेवा सेवाएं सन 1767 और 1779 से शुरू हुआ।  यह भी पढ़ें: 👉 राष्ट्रीय युवा दिवस वे सभी क्रमश बंगाल, मद्रास बंबई की तीन फ़्रेसीडेंसी सेनाओं...
