संदेश

जून 29, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगिनी एकादशी व्रत कब है 2021 में | Yogini Ekadashi 2021 Shubh Muhurt, Vrat Vidhi, Niyam, Upay, Vrat Katha in Hindi

चित्र
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी योगिनि एकादशी और शयनी एकादशी के नाम से जानी जाती है। साल की सभी एकादशियों की तरह इस एकादशी पर भी भगवान विष्णु जी का पूजा आराधना किया जाता है। मान्यता है को योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल व्यक्ति को मिलता है। आज हम आपको साल 2021 आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी व्रत की सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पराण मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले उपायों, नियमों और व्रत कथा के बारे में बताएँगे।  य ह भी पढ़ें: मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) कब है? जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्त्व और व्रत नियम के बारे में योगिनी एकादशी  योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2021 (Yogini Ekadashi 2021)      साल 2021 में योगिनी एकादशी का व्रत 5 जुलाई सोमवार के दिन रखा जायेगा।  एकादशी तिथि प्रारंभ होगा - 4 जुलाई शाम 7 बजकर 55 मिनट पर।  एकादशी तिथि समाप्त होगा - 5 जुलाई रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर।  एकादशी व्रत के पारण का समय होगा - 6 जुलाई प्रतः...