भारत में अभियंता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? | Significance, Essay, Engineers Day in Hindi
 
    हर वर्ष 15 सितंबर  को इंजीनियर दिवस  मनाया जाता है। इस दिन हम विश्व में मौजूद सभी इंजीनियर  को और उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करके उनके सम्मान के रूप में इस दिवस को मनाते है। इसके आलावा 15 सितंबर  एक महापुरुष की जन्म तारीख है M. Visvesvaraya  यह एक महान इंजीनियर थे । इन्होने ब्रिटिश के टाइम से लेकर स्वतंत्रता  के बात तक काम किया और समय के बिच में उन्होंने कई महान उपलब्धियां भी हासिल किया। इंजीनियर दिवस  या अभियंता दिवस क्यों मनाया जाता है  सन 1955  में उन्हें भारत के महान अवार्ड भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उन्हीं की याद में हम इंजीनियर दिवस  मनाते है। मानव को आधुनिक रूप देने का काम इंजीनियर  ने किया है एक समय में दूर बैठे संबंधी से बात करने के लिए हम चिठ्ठी का उपयोग करते थे। जिसमे कई दिनों से लेकर कई महीनो तक का समय लगता था लेकिन आज इंजीनियर  द्वारा बनाए गए मोबाइल ने इसी महीने के समय को कुछ मिनटों का कर दिया है। ऐसे ही अनेक क्षेत्रो में मनुष्य के काम को आसान करने के लिए इंजीनियर्स अपना योगदान दे रहा है। अपने किसी नजदीकी से बात करने से लेकर आज बिल भरना, शॉपिंग...