परमपूज्य महंत Yogi Adityanath जी महाराज का संक्षिप्त परिचय

योगीजी का जन्म देवाधिदेव भगवान् महादेव की उपत्यका में स्थित देव-भूमि उत्तराखण्ड में 5 जून सन् 1972 को हुआ। परम पूज्य महंत Yogi Adityanath जी महाराज परमपूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज संक्षिप्त का परिचय जब पूर्वी उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण, नक्सली, जिहाद और माओवादी, भ्रष्टाचार, हिंसा और अपराध की अराजकता से त्रस्त थे। उसी समय नाथपंथ के "विश्व प्रसिद्ध मठ श्री गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर" के पावन परिसर में गोरक्ष महायोगी गोरखनाथ जी की कृपा से " माघ शुक्ल ५ संवत २०५० तदनुसार, १५ फरवरी १ ९९ ४" की शुभ तिथि को गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपने उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ जी का दीक्षाभिषेक अपने हाथों से की। Yogi Adityanath Birthday - योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्मदिवस योगी आदित्यनाथ जी का जन्म 5 जून 1972 को देवाधिदेव भगवान महादेव की उपत्यका में स्थित देव भूमि उत्तराखंड में हुआ था। इनके पिता का नाम "आनन्द सिंह बिष्ट" है तथा इनकी मां का नाम "सावित्री देवी" है। शिव अंश की उपस्थिति ने योगीजी को एक छात्र के रूप मे...