दुर्गा पूजा और कन्या पूजन कब है | Durga Puja 2021
 
    इन दिनों  शारदीय नवरात्र  का पर्व चल रहा है । नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है । शास्त्रों में माँ दुर्गा को शक्ति की की देवी माना गया है इसलिए दुर्गा पूजा का यह पर्व शक्ति की उपासना का पर्व भी कहलाता है ।  नवरात्रों में अष्टमी और नवमी तिथि कन्या पूजन  के लिए विशेष होती है । शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र अब समापन ओर है और सभी लोग  महाष्टमी और महानवमी  के इंतजार में है क्युकी नवरात्रि के ये दो तिथियां बहुत ही खास मानी जाती है। इन दो तिथियों में कन्याओं का पूजन करने की मान्यता है। महाष्टमी और महानवमी के दिन देवी माँ की पूजा करने के साथ-साथ कन्याओं की  कर उन्हें भोजन कराया जाता है और उपहार व दक्षिणा भी दिया जाता है।  नवरात्रि  की इन दो तिथियों में कन्या पूजन करने से भक्तो को माँ का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार  नवरात्रि का पर्व आठ दिनों  का है लेकिन इस बार अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि को लेकर लोगो में संशय  स्थिति बनी हुई है । आज हम अपने इस लेख में इसी बारे ...