संदेश

फ़रवरी 1, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) कब मनाया जाता है?

चित्र
 विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है? सम्पूर्ण विश्व में प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है। 2 फरवरी 1971 को विश्व के विभिन्न देशों ने ईरान के रामसर में विश्व की आर्द्रभूमियों  संरक्षण के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किये थे, इसलिए इस दिन विश्व भर में World Wetlands Day अथवा विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह भी पढ़ें: 👉 International Women's Day History in Hindi     आर्द्रभूमि किसे कहते हैं? आर्द्रभूमि का अर्थ है नमी या दलदली क्षेत्र अथवा पानी से संतृप्त (सेचुरेटेड) भूभाग को आर्द्रभूमि कहते है। जैवविविधता के दृष्टि से आर्द्रभूमियां अत्यंत संवेदनशील होती है। ईरान के रामसर शहर में कन्वेंशन के अनुसार आर्द्रभूमि उस स्थान को माना जाता है जहां वर्ष के आठ माह पानी भरा रहता है। आर्द्रभूमि मिट्टी झील, नदी, विशाल तालाब के किनारे का हिस्सा होता है जहां भरपूर नमी पाया जाता है। आर्दभूमि जल को प्रदूषण से मुक्त बनाता हैं।  यह भी पढ़ें: 👉  23 March 1931 Shahid Diwas आर्दभूमि का महत्त्व  प...