आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी कब है ? | Vinayaka Chaturthi July 2021, Shubh Muhurt, Pooja Vidhi, Upay in hindi
 
गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष  और शुक्ल पक्ष  की चतुर्थी तिथि  को आता है।  शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी होती है । इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए  व्रत और उनकी पूजा करने की परम्परा है। इस बार आषाढ़ मास के विनायक चतुर्थी के दिन  दो शुभ योग रवि और सिद्धि योग बन रहे है जिस कारण इस दिन का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ जायेगा।  चतुर्थी तिथि को श्री गणेश जी  की पूजा दोपर में करना बहुत ही शुभ होता है। आज हम आपको आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन सुख समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे।  य ह भी पढ़ें: विनायक चतुर्थी व्रत कथा  आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी 2021  विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 (Vinayak Chaturthi 2021) साल 2021 में अषाढ़ शुक्ल विनायक चतुर्थी का व्रत - 13 जुलाई मंगलवार को रखा जायेगा। विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा  - 13 जुलाई प्रातःकाल 11 बजकर 4 मिनट से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक।  पूजा की कुल अवधि  - 2 घन्टे 46 मिनट का ह...