गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है। शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी होती है। इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए व्रत और उनकी पूजा करने की परम्परा है। इस बार आषाढ़ मास के विनायक चतुर्थी के दिन दो शुभ योग रवि और सिद्धि योग बन रहे है जिस कारण इस दिन का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ जायेगा। चतुर्थी तिथि को श्री गणेश जी की पूजा दोपर में करना बहुत ही शुभ होता है। आज हम आपको आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन सुख समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे।
यह भी पढ़ें:
आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी 2021 |
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 (Vinayak Chaturthi 2021)
- साल 2021 में अषाढ़ शुक्ल विनायक चतुर्थी का व्रत - 13 जुलाई मंगलवार को रखा जायेगा।
- विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा - 13 जुलाई प्रातःकाल 11 बजकर 4 मिनट से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक।
- पूजा की कुल अवधि - 2 घन्टे 46 मिनट का होगा।
- चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगा - 13 जुलाई प्रातःकाल 8 बजकर 24 मिनट पर।
- चतुर्थी तिथि समाप्त होगा - 14 जुलाई प्रातःकाल 8 बजकर 2 मिनट पर।
- चन्द्रोदय का समय होगा - 13 जुलाई 7 बजकर 52 मिनट पर।
यह भी पढ़ें:
गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है और गुरु पूर्णिमा कब है 2021
विनायक चतुर्थी शुभ योग 2021 (Vinayak Chaturthi Shubh Yog 2021)
इस बार आषाढ़ मास की विनायक चतुर्थी के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन रवि योग प्राथ 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा जो कि अगले दिन 14 जुलाई को प्रातः 3 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। वही सिद्धि योग दोपहर 2 बजकर 49 मिनट तक है। ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत रवि योग और सिद्धि योग में रखा जायेगा।
विनायक चतुर्थी की पूजा विधि (vinayaka chaturthi pooja vidhi)
मंगलवार को होने के कारण ये अंगारकी चतुर्थी होगी। इस दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकलप लें और पूजास्थल को गंगाजल से पवित्र कर कर ले इस दिन दोपहर में गणेश पूजा का विधान है। इसलिये पूजा के शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश जी की प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित कर विधिवत पूजा करें पूजा में गणेश जी को कपूर, धुप, दीप, अक्षत और 21 दूर्वा अर्पित करें। अब उनके पसंदीदा लड्डू और मोदकों का भोग लगाये। अब गणेश जी के मंत्रों का जप करें तथा व्रत कथा पढ़े या सुने। अंत में गणेश जी की आरती कर पूजा संपन्न करें।
यह भी पढ़ें:
विनायक चतुर्थी के दिन करें ये खास उपाय (Vinayaka Chaturthi Upay)
गणेश जी को सभी देवों में प्रथम पूज्य माना गया है कहते है की यदि उनकी आराधना के समय नियमों का सही ढंग से पालन कर छोटे-छोटे उपाय किये जाय तो वो व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या का वरदान तो देते ही है साथ ही उनके आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। तो आइये जानते है इस दिन कौन से काम और उपाय करना चाहिए।
- मान्यता है कि घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को गेंदे के फूल चढ़ाना शुभ होता है।
- विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को लाल सिंदूर चढ़ाने से धन-धान्य की वृद्धि होती है।
- इस दिन पूजा करते समय पीले या लाल रंग के वस्त्र धारण कर भगवान गणेश के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलने से कार्यसिद्धि होती है।
- जीवन में आर्थिक समफलता के लिए गणेश जी को आज के दिन 8 मुखी रुद्राक्ष चढ़ाना चाहिए।
- विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा के साथ माँ लक्ष्मी जी का पूजन जरुर करें। इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है।
- मंगल के दोष में राहत पाने के लिए इस दिन गणेश जी के साथ हनुमान जी का पूजा करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
सावन का तीसरा सोमवार एवं सोमवती अमावस्या आज किया हुया एक काम बनायेगा धनवान
दोस्तों आज की इस लेख में बस इतना ही था अगर आपको ये लेखt पसंद आई है तो हमें कमेंट करके बताएं कैसा लगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर FACEBOOK और TWITTER पर Share कीजिये और ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए हमें SUBSCRIBE जरुर करे।
🙏 धन्यवाद 🙏
0 टिप्पणियाँ
जय श्री राम
सभी हिन्दू भाइयो का हमारे ब्लॉग राहुल गुप्ता कट्टर हिन्दू में स्वागत है हमसे जुड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य दे जिससे हम अपने ब्लॉग के अंदर और बहुत सारी जानकारी आपको प्रदान कर सके|