Vikata Sankashti Chaturthi Vrat 2021 | विकट संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त, व्रत पूजा विधि एवं महत्त्व
 
  प्राचीन मान्यताओं के अनुसार किसी भी काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश जी  की पूजा की जाती है ।  भगवान गणेश जी भक्तों की सभी परेशानियां और विघ्न बाधाओं को हर लेते है ।  जिस कारण इन्हें विघ्नहर्ता और संकटमोचन भी कहा जाता है। प्रत्येक माह में चतुर्थी तिथि दो बार आती है और ये दोनों ही चतुर्थी तिथियां बहुत ही खास होती है।  संकष्टी चतुर्थी का अर्थ संकट हरने वाली चतुर्थी से होता है। इस दिन श्री गणेश का पूजन और उनके लिए व्रत रखा जाता है। य ह भी पढ़ें: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत कब है | Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2021 Date, Puja Vidhi in Hindi        Vikata Sankashti Chaturthi | विकट संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021      साल 2021 में विकटा संकष्टी चतुर्थी का व्रत 11 अप्रैल शनिवार के दिन रखा जायेगा।  चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी 10 अप्रैल रात्री 9 बजकर 31 मिनट पर।  चतुर्थी तिथि समाप्त होगी 11 अप्रैल रात्री 7 बजकर 1 मिनट पर।  चन्द्रदर्शन का शुभ मुहूर्त होगा 11 अप्रैल 10 बजकर 31 मिनट पर।     वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।  निर्विघ्नं कुरुमे देव: सर्वकार्येषु ...