चैत्र नवरात्रि 2025: घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, तारीखें, महत्त्व और पूजा विधि | navratri kab hai 2025 date and time
 
                  इस मास में हिंदी नववर्ष  की शुरुआत और चैत्र नवरात्रि  का प्रारम्भ होता है मान्यता है कि इन नौ दिनों तक भक्त माता रानी की भक्ति में मग्न होकर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते है।  नवरात्रि  के पहले दिन प्रतिपदा तिथि में कलश स्थापना की जाती है ज्योतिष की माने तो इस बार  चैत्र नवरात्रि  में कई दुर्लभ संयोग बनेंगे जिस कारण ये नवरात्रि और भी अधिक लाभ करने वाली होगी। यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि 2025 कब से कब तक है | चैत्र नवरात्रि हिंदुओं  के द्वारा मनाए जाने वाला एक बहुत ही प्रमुख पर्व है।  चैत्र मास हिन्दू नववर्ष  का प्रथम मास माना जाता है । इस माह में पड़ने वाली  नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि  को कहते है। पुरे साल में यूँ तो चार बार नवरात्र आते है जिनमें से दो गुप्त और दो प्रचलित नवरात्रि होते है।  चैत्र मास में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि  के नाम से जाना जाता है। इस दौरान नौ दिनों तक देवी माँ के नौ भिन्न-भिन्न स्वरूपों की पूजा कर माँ आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। आज हम आपको साल 2025 में चैत्र नवरात्रि  कब से कब तक होंगे, कलश स्थ...