हिंदू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक
 
          हिंदू युवा वाहिनी  जनपद चंदौली की समीक्षा बैठक जनपद चंदौली के अशोक लान में सम्पन्न हुई ,  यह समीक्षा बैठक  बड़े भैया मण्डल प्राभारी अम्बरीश सिंह ‘ भोला ’  जी  के नेतृत्व में किया गया ।  इस बैठक में जिला ,  नगर ,  ब्लाक ,  तहसील ,  न्याय पंचायत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी  मैजुद रहे ,  इस बैठक के  दौरान सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर अपनी-अपनी टीम का गठन करने की बात कही गई और 2020  में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को नोट कराया गया और सभी जिला ,  नगर ,  ब्लाक ,  तहसील ,  न्याय पंचायत ,  ग्राम पंचायत स्तर अपनी-अपनी टीम को मजबुत करने को भी कहा गया और साथ ही साथ सभी नगर और ब्लाक की मासिक बैठक की तिथि को भी निर्धारित किया गया की  प्रत्येक माह की किस तिथि को किसकी बैठक होगी ।     इस बैठक का शुभारम्भ सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को तिलक लगाकर ,  ध्वज गान  के साथ हुआ तथा समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ और संचालन बड़े भाई जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव ‘ रिंकु ’  ने किया ।   इस मैठक में जिला के सभी पदाधिकार...