165 सालो बाद पितृ पक्ष अमावस्या के अगले दिन नहीं होगा इस बार नवरात्र प्रारम्भ
 
    हर साल पितृ पक्ष  के समाप्त होने के बाद शारदीय नवरात्रों  का आरंभ भी हो जाता है ।    पितृ पक्ष  की अमावस्या तिथि के अगले ही दिन प्रतिपदा तिथि के साथ माँ दुर्गा  को समर्पित 9 दिनों  तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों  का पर्व मनाया जाता है ।   लेकिन शास्त्रों और ज्योतिष की माने तो साल 2020  में ऐसा नहीं होगा क्योंकि ज्योतिष अनुसार इस साल करीब 1 65 सालो  के बाद ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है जिस कारण  पितृ पक्ष और नवरात्रो  के बिच 1  महीने  का अन्तर हो जायेगा।  आज हम इस लेख में साल 2020 पितृ पक्ष और नवरात्रों में बनने वाले इसी अद्भुत संयोग के बारे में बताएंगे। यह भी पढ़ें: पितृपक्ष 2020 कब से शुरू हो रहे है इस दिन क्या करना चाहिए - Pitru Paksha 2020 क्या है ये संयोग ज्योतिष के अनुसार यह  साल  लीप वर्ष  होने के कारण ऐसा हो रहा है कि इस बार श्राद्ध पक्ष  समाप्त होते ही अधिकमास लग जायेगा, जिस कारण ऐसे में नवरात्र  और  पितृपक्ष  के बीच एक महीने का अंतर आ जायेगा ।  इसके आलावा इस बार चातुर्मास  जो की चार महोनो का होता है...