हिन्दी पत्रकारिता दिवस (Hindi Patrakarita Diwas) 30 मई को क्यों मनाया जाता है
 
   हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई को क्यों मनाया जाता है?  30 मई  के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस  हम लोग मानते है और हिंदी पत्रकारिता  का हमारे साहित्य में बहुत ही बड़ा योगदान है ।  हिंदी पत्रकारिता के इतिहास  में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। आज ही के दिन जुगल किशोर शुक्ल ने दुनिया का पहला हिंदी साप्ताहिक पत्र " उदंत  मार्तण्ड " का प्रकाशन कलकत्ता से शुरू किया था और इस दिन को  पत्रकारिता दिवस  के रूप में भी मनाया जाता है। इस प्रकार भारत में हिंदी पत्रकारिता  की आधारशिला पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने डाला था। " उदंत  मार्तण्ड " का प्रकाशन 30 मई 1826 को कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था।  यह भी पढ़ें: 👉  विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब और क्यों मनाया जाता है       Hindi Patrakariya Diwas  भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत कैसे हुई  आपको याद होगा कि देश में ईस्ट इण्डिया कंपनी के अधिकारी अपनी मनमानी गैर जिम्मेदाराना करतुते कर रहे थे तभी उन्ही के बिच से एक विरोश का स्वर उठा यह 1780  का समय था जब एक अंग्रेज व्या...