Looking For Anything Specific?

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day 2022) क्यों मनाया जाता है?

आज Press Freedom Daयानि प्रेस स्वतंत्रता दिवस है जो हर साल 3 मई को मनाया जाता हैहर साल इसकी अलग थीम होता है सयुक्त राष्ट्र ने इस बार यानि साल 2020 का थीम तय किया है "भय या पक्षपात रहित पत्रकारिता" जैसा की थीम से ही समझ आ रहा है की भय और पक्षपात ये दोनों ही पत्रकारिता की बुनियादी समस्याएं रहीं है


World Press Freedom Day 2020 | विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है
World Press Freedom Day

आइये जानते है कैसे??

सबसे पहले बात करते  है भय की जो लोक तांत्रिक देश रहे है या जहाँ मिडिया आजाद नहीं है उस देश के बारे में तो बात करना भी बेईमानी है पर भारत जैसे लोकतान्त्रिक देशों को केंद्र में रहकर हम देखे तो हम पत्रकार और पत्रकारिता को बेहद ही सम्मनित भाव से देखा जाता है। पर हकीकत ये भी है पत्रकार और पत्रकारिता हमेश से सत्ता की आखो का सबसे बड़ी चुभन रहा है क्युकी पत्रकार सरकार और सिस्टम का पोल खोलते है जो उनके लिए नुकसान दे होता है इसलिए दुनिया भर के कई देश पत्रकारों और प्रेस पर अत्याचार करते है।


मीडिया संगठा या पत्रकार अगर सरकार की मर्जी से नहीं चलते है तो उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है मिडिया संगठनो को बंद करने तक के लिए मजबूर किया जाता है उनको आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कई तरह के हतकंडे अपनाए जाते है। जैसे उनपर जुर्माना लगाना, आयकर के छापे, विज्ञापन बंद करना आदि।

संपाद को, प्रकाश को और पत्रकारों को डराया धमकाया जाता है उनके साथ मार-पिट भी किया जाता है अगर उससे भी वे बाज नहीं आते है तो उनकी हत्या तक करवा दी जाती है ये चीजे अभिव्यक्ति की आजादी के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है इन चीजों को ध्यान में रहते हुए दुनिया भर में प्रेस की आजादी का दिन मनाया जाता है इस मौके पर नागरिकों को बताया जाता है की कैसे प्रेस की आजादी को छीना जा रहा है साथ ही सरकारों को भी जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया जाता है

अब बात करते है पक्षपात की तो ऐसा नहीं है कि पत्रकार और पत्रकारिता भी दूध की धुली हुई है पत्रकारो में भी कई तरह की खामियां होती है बहुत सारे पत्रकार या मीडिया संसथान निष्पक्ष पत्रिकारिता करने के बजाय एजेण्डे और प्रोपेगेंडा वाली पत्रिकारिता करते है मसलन पत्रकारो का मूल कर्तव्य है अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना


World Press Freedom Day मानाने का मकसद

दुनिया भर के कई देशों में पत्रकारों और प्रेस पर अत्याचार होता है मीडिया संगठनों को सरकारे परेसान करी हैउन पर जुर्माना लगाया जाता है, छापा डाला जाता हैसाथ ही विज्ञापन बंद कर आर्थिक रूप से नुकसान भी पहुँचाया जाता है, पत्रकारों पर हमले होते हैइसके चलते यूनेस्को ने 1993 से World Press Freedom Day मानाने की शुरुआत की थीइस मौके पर नागरिको और सरकरों को जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया जाता हैयूनेस्को हर साथ इसकी थीम और मेजबान देश तय करता है इस साल की थीम Journalism Without Fear or Favor "भय या पक्षपात रहित पत्रकारिता" रखी गई और मेजबानी नीदरलैंड Netherlands को मिली है

3 मई को क्यों मनाया जाता है World Press Freedom Day

अफ्रीका के पत्रकारों ने 1991 में प्रेस की आजादी को लेकर एक पहल की थी, यूनेस्को ने इसको लेकर नामीबिया में एक सम्मलेन किया थायह सम्मलेन 28 अप्रैल से 3 मई तक चला थाइसके बाद प्रेस की आजादी से जुड़ा एक बयान जारी किया गया था इसको Declaration of Windhoek कहा जाता हैइस सम्मलेन की दूसरी जयंती 1993 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 मई को World Press Freedom Day मनाने का निर्णय लिया थातब से हर साल 3 मई को यह दिन मनाया जाता है

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे में नंबर वन पर कौन सा देश है

2020 के World Press Freedom Index नार्वे पहले स्थान पर और नॉर्थ कोरिया आखिरी नंबर पर है नार्वे इस लिस्ट में लगातार चार सालों से नंबर एक पर है वहीं नॉर्थ कोरिया इससे पहले 2018 में भी आखिरी स्थान पर था2019 में यह एक अंक ऊपर आया था और आखिरी स्थान ईस्ट अफ्रीका देश इरीट्रिया पहुँच गया था जब से यह इंडेक्सा आया है नॉर्थ कोरिया और इरीट्रिया ही आखिरी के पायदानों पर बने हुए है


प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान बहुत नीचे है World Press Freedom Index में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर आता है पिछले चार सालों से भारत का स्थान लगातार गिर रहा हैइस मामले में भारत के पड़ोसी देश नेपाल 112, भूटान 67, श्री लंका 127 और म्यांमार 139 से पीछे हैहालाँकि पाकिस्तान 145, बंगलदेश 151 और चिन 177 में भारत से भी ख़राब स्थिति है

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

जय श्री राम
सभी हिन्दू भाइयो का हमारे ब्लॉग राहुल गुप्ता कट्टर हिन्दू में स्वागत है हमसे जुड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य दे जिससे हम अपने ब्लॉग के अंदर और बहुत सारी जानकारी आपको प्रदान कर सके|