UP के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नाम एक और रिकार्ड कायम हुआ है UP में BJP अब-तक चार मुख्यमंत्री रहे है, जिनमें सबसे ज्यादा वक्त अपने पद पर बने रहने का रिकार्ड CM योगी के नाम दर्ज हो गया है।
CM Yogi Adityanath ने रच दिया इतिहास, टूटे गये सबके रिकॉर्ड |
दरसल योगी सरकार 19 मार्च 2021 को अपने चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, BJP में अभी तक चार साल तक UP में कोई CM नहीं रह सका है लेकिन अब यह रिकॉर्ड योगी आदित्यनाथ ने तोडा है, राज्य में BJP के तरफ से कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री रह चुके है, इसके आलावा योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री बने थे और अभी भी अपने पद पर कायम है, बीजेपी के इन मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे व्यक्ति है जो चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार बीजेपी की सरकार 1991 में बनी थी और मुख्यमंत्री का ताज कल्याण सिंह के सिर सजा था, कल्याण सिंह ने अयोध्या के लिए अपनी सत्ता की बलि चढ़ा दी थी, 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद बिध्वंस के चलते कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था, इसका नतीजा था वह 1 साल 165 दिन ही मुख्यमंत्री पद पर रह सके, हाला की कल्याण सिंह सरकार बर्खास्त नहीं हुई होती स्वाभाविक तौर पर यह अपना कार्यकाल पूरा कराती क्योकि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी थी।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार दूसरी बार सितंबर 1997 में बनी थी और मुख्यमंत्री के कुर्सी पर फिर से कल्याण सिंह विराजमान हुए, कल्याण सिंह इस बार 2 साल 52 दिन ही CM पद पर रहे लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिगड़े रिश्ते के चलते उन्हें अपनी कुर्सी गवानी पड़ी।
इसके बाद बीजेपी ने रामप्रकाश गुप्ता को 12 नवम्बर 1999 को मुख्यमंत्री बनाया जो 28 अक्टूबर 2000 तक ही अपने पद पर रह सके, इसप्रकार रामप्रकश गुप्ता महज 351 दिन ही CM रहे।
रामप्रकाश गुप्ता के बाद बीजेपी ने राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर 2000 से 8 मार्च 2002 तक 1 साल 131 दिन ही CM के पद पर रहे और जब 2002 विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो सकी 15 साल के बाद 2017 में बीजेपी को UP में प्रचंड बहुमत मिला और मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सजा और अब 4 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले बीजेपी के पहले CM बनने जा रहे है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार दूसरी बार सितंबर 1997 में बनी थी और मुख्यमंत्री के कुर्सी पर फिर से कल्याण सिंह विराजमान हुए, कल्याण सिंह इस बार 2 साल 52 दिन ही CM पद पर रहे लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिगड़े रिश्ते के चलते उन्हें अपनी कुर्सी गवानी पड़ी।
इसके बाद बीजेपी ने रामप्रकाश गुप्ता को 12 नवम्बर 1999 को मुख्यमंत्री बनाया जो 28 अक्टूबर 2000 तक ही अपने पद पर रह सके, इसप्रकार रामप्रकश गुप्ता महज 351 दिन ही CM रहे।
रामप्रकाश गुप्ता के बाद बीजेपी ने राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर 2000 से 8 मार्च 2002 तक 1 साल 131 दिन ही CM के पद पर रहे और जब 2002 विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो सकी 15 साल के बाद 2017 में बीजेपी को UP में प्रचंड बहुमत मिला और मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सजा और अब 4 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले बीजेपी के पहले CM बनने जा रहे है।
योगी जी के चार साल
आज से चार साल ठीक पहले देश की सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री का कमान संभाला था सीएम योगीआदित्यनाथ ने एक साल बाद योगी सरकार घर-घरजनता के सामने अपना काम लेकर जाएगी जनता के फैसले में भले ही एक साल का वक्त बाकी हो लेकिन योगी सरकार ने अपनी रिपोर्ट जनता तक बहुचनी शुरू कर दी है। जिनमें शामिल है -
- यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी
- प्रयागराज में भव्य कुम्भ का आयोजन
- टीचर और पुलिस में भारी पैमाने पर भर्तियां
- दिमागी बुखार पर नियंत्रण 95% मौत दर कम हुई
- 30 नए मेडिकल कालेज बनाये
- 26 पॉलिटेक्निक, 79 आईटीआई और 248 इंटर कालेज बनाये
- 3 नई स्टेट युनिवर्सिटी, 51 राजकीय महाविद्यालय और 28 इंजीनियरिंग कालेज बनाये
- 1.35 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया
सड़क
कोई देश या राज्य तभी विकास के मार्ग पर दौड़ सकता है जब वहां की सड़के ट्रांसपोर्ट सिस्टम सही हो योगी सरकार की PDW विभाग ने पिछले चार साल में सड़कों का जाल बिछाने में लगा रहा और उसी का नतीजा है आज आपके पास पांच से ज्यादा एक्सप्रेसवे है और जिलों को जोड़ने वाले हाईवे है।
- जनता को खुशहाल बनाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा और पर्यावरण के लिए 175 हर्बल मार्ग
- स्वच्छ भारत के लिए प्लास्टिग मार्ग योजना
- हर लोकसभा सीट को जोड़ने के लिए 67 स्टेट हाइवे
- 250 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को सड़क से जोड़ा गया
PWD विभाग के काम
- 4 साल में 102 लम्बे ब्रिज का काम पूरा किया
- पिछली सरकार के 89 ब्रिज का काम अधूरा था उसे भी पूरा किया गया
- प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम
- साल 2018-19 में करीब 44 हजार 376 किमि सड़के गड्ढा मुक्त
- साल 2019-20 में 53 हजार 273 किमी मार्ग गड्ढा मुक्त
- साल 2020-21 में अब तक 56 हजार 799 किमि सड़के गड्ढा मुक्त की गई
एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश
पांच बड़े एक्सप्रेसवे तैयार किये जा रहे है जिसपर यूपी तेजी से विकास की रफ़्तार पकड़ेगा।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे'
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे'
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे'
- गंगा एक्सप्रेसवे'
- यूपी डिफेंस कॉरिडोर
- प्रयागराज लिंक एक्सप्रेसवे'
दोस्तों आज की इस लेख में बस इतना ही था अगर आपको ये लेखt पसंद आई है तो हमें कमेंट करके बताएं कैसा लगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर FACEBOOK और TWITTER पर Share कीजिये और ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए हमें SUBSCRIBE जरुर करे।
🙏 धन्यवाद 🙏
2 टिप्पणियाँ
Har har mahadev
जवाब देंहटाएंJai shri ram
जवाब देंहटाएंजय श्री राम
सभी हिन्दू भाइयो का हमारे ब्लॉग राहुल गुप्ता कट्टर हिन्दू में स्वागत है हमसे जुड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य दे जिससे हम अपने ब्लॉग के अंदर और बहुत सारी जानकारी आपको प्रदान कर सके|