Looking For Anything Specific?

Labour Day in India | Majdoor Diwas Kab Manaya Jata Hai

अक्सर सुनने को मिल ही जाता है कि कहीं पर बिल्डिंग बनते बनते गिर गई हादसा हो गया हादसों में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा मजदूरों की होती है कहने को तो मुआवजा मृतक के परिजनो के सान्त्वना के लिए होता है वास्तव में मजदूरों के मूलभूत प्रश्नों से पीछा छुड़ाने का जरिया बन गया है मजदूर होने का इतना ही अर्थ है क्या मजदूर सिर्फ दूसरों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ही होते हैं श्रमिकों और उनके श्रम के प्रति समाज और राज्य की कोई नैतिक व वैधानिक जिम्मेदारी नहीं है 

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस हर साल 1 मई (1 May) को मनाया जाता है इसे International Worker;s Day, Labour Day या मई दिवस भी कहते हैं इस देश के लगभग सभी कंपनियों में छुट्टी रहती है भारत ही नहीं दुनिया क़रीब 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है जैसा की हम जानते है कि मजदूर अपना श्रम बेचकर न्यूनतम मजदूरी प्राप्त करता है इसीलिए इंटरनेशनल लेबर यूनियन को बढ़ावा देने के लिए मजदूर दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है


Labour Day in India | Majdoor Diwas Kab Manaya Jata Hai

भारत में Labour Day की शुरूआत कब से हुई | Labour Day in India

भारत में Labour Day (मजदुर दिवस) काम काजी लोगो के सम्मान में मनाया जाता है 1 मई 1923 को भारत में Labour Day, Farmers Parti of India और इसके नेता सिंगरावेलू चेट्यार ने मद्रास में इसकी शुरुआत की थी  हलाकि उस समय मजदूरों के द्वारा इसे मद्रास दिवस के रूप में मनाया गया था  

मजदूर दिवस का इतिहास 

अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मजदुर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1886 को हुआ था अमेरिका के मजदूर संघों ने मिलकर निश्चय किया की वे 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे इसके लिए संगठनों ने हड़ताल की इस हड़ताल के दौरान शिकागो की हेयमार्केट में बम ब्लास्ट हुआ इससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे हेयमार्केट की घटना दुनिया भर के लोगों को क्रोधित करने का कारण बनी

बाद के वर्षों में यह मार्केट शहीदों की स्मृति को विभिन्न मई दिवस नौकरी संबंधी कार्रवाई और प्रदर्शनी के साथ याद किया गया इसके बाद 1889 में पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय महासभा की द्रितीय बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस हेयमार्केट नरसिंघार शिकागो में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में मनाया जाए तब दुनिया के 80 देशों में मई दिवस को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाने लगा

 International Labor Day | अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कैसे मनाया जाता है

मजदूरों के उपलब्धियों को मनाने के लिए पूरे विश्व भर में एक आधिकारिक अवकाश के रूप में वार्षिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है बड़ी पार्टी और ढेर सारी कार्यकर्मो का प्रबंधन करने के द्वारा लोग मई दिवस क्या मजदूर दिवस को खुशी से मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस उत्सव की तरह वह रंगों से बैनर और झंडे को सजाते हैं मजदूर दिवस के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगों के बीच में मजदूर दिवस की बधाई कहने के साथ टीवी चैनल और रेडियो चैनल के द्वारा विभिन्न खबरों और संदेशों को फैलाया जाता है 

इस दिन को मनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं ये उत्सव पूरे विश्व भर में एक ऐतिहासिक महत्व रखता है और पूरे विश्व भर में लेबर यूनियन के द्वारा मनाया जाता है हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंधन के तहत कार्यकारी समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन भाषण विद्रोह जुलूस रैली और परेड आयोजित किए जाते हैं 

इस दिन स्कूल-कॉलेज इत्यादि संस्थानों में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है कहानी निबंध कविताओं एवं चित्रकारी के जरिए मजदूरों के महत्व को दिखाया जाता है मजदूरों को जागरूक किया जाता है वहीं दूसरी और एक समान वेतन व काम के प्रति आवाज उठाई जाती है Martin Luther King junior के अनुसार इंसानियत को ऊपर उठाने वाले सभी श्रमिकों की अपनी प्रतिष्ठा और महत्व है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ