Looking For Anything Specific?

सावन मास विनायक चतुर्थी कब है ? | Vinayaka Chaturthi August 2021, Shubh Muhurt, Pooja Vidhi, Upay in Hindi

सावन का महीना चल रहा है यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इस माह में सम्पूर्ण शिव परिवार की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती है। सावन माह में पड़ने वाली चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी गयी है। वैसे तो प्रत्येक माह में दो चतुर्थी तिथि आती है शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी कहलाती है। इस दिन गणेश जी की पूजा करना फलदायी होता है। इससे व्यक्ति को धन लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आज हम आपको साल 2021 में सावन शुक्ल विनायक चतुर्थी व्रत की तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे। 

ह भी पढ़ें:

विनायक चतुर्थी व्रत कथा 

सावन मास विनायक चतुर्थी कब है ? | Vinayaka Chaturthi August 2021, Shubh Muhurt, Pooja Vidhi, Upay in Hindi
सावन विनायक चतुर्थी 

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 (Vinayak Chaturthi 2021)

  • साल 2021 में सावन मास के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी का व्रत 12 अगस्त गुरुवार को रखा जायेगा। 
  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगा - 11 अगस्त साँयकाल 4 बजकर 53 मिनट पर। 
  • चतुर्थी तिथि समाप्त होगा - 12 अगस्त साँयकाल 3 बजकर 24 मिनट पर। 
  • विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा - 12 अगस्त प्रतःकाल 11 बजकर 6 मिनट से दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक। 

ह भी पढ़ें:

विनायक चतुर्थी  (Vinayak Chaturthi) कब पड़ता है  

विनायक चतुर्थी व्रत पूजा विधि (vinayaka chaturthi pooja vidhi)

सावन विनायक चतुर्थी व्रत के दिन प्रातःकाल उठकर सभी दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करें। स्नान के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। अब पूजास्थल पर एक साफ़ चौकी पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। प्रतिमा के चारों और गंगाजल छिड़ककर पुरे स्थान को शुद्ध कर लें और प्रतिमा के सामने घी का दीपक जला लें इसके बाद श्री गणेश जी को पुष्प, जनेऊ, दूर्वा, पान, सुपारी, लौंग, नारियल, इलायची और मिठाई व् उनके प्रिय मोदक का भोग लगाये। इसके बाद मन्त्र-जाप जाप कर व्रत कथा का पाठ कर आरती कर पूजा संपन्न करें। 

ह भी पढ़ें:

आषाढ़ मास विनायक चतुर्थी कब है ? | Vinayaka Chaturthi July 2021, Shubh Muhurt, Pooja Vidhi, Upay in hindi  

विनायक चतुर्थी उपाय (Vinayaka Chaturthi Upay)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी देवी-देवताओं में श्री गणेश जी प्रथम पूजनीय है। इसलिए किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा किया जाता है। अगर चतुर्थी सावन मास की हो तो ऐसे में श्री गणेश पूजा का लाभ दुगना हो जाता है। इसलिए इस दिन ये खास उपाय करने से लाभ मिलता है। 

  • भगवान गणेश जी को लाल रंग बेहद प्रिय है। इसलिये पूजा में उन्हें लाल सिंदूर का तिलक कर खुद भी लाल तिलक लगाये इससे भक्तों पर भगवान गणेश जी की कृपा बरसती है। 
  • पूजा में उन्हें दूर्वा अर्पित करना चाहिए। क्योंकि दूर्वा उन्हें बहुत प्रिय है इसे भगवान गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते है। 
  • इस दिन उन्हें शमी का पौधा अर्पित करें। इससे घर में सुख-समृद्धि और सुख-शांति बनी रहती है।
  • अगर आज के दिन श्री गणेश जी को घी, गुड़ का भोग लगाया जाय तो इससे गणेश जी की कृपा से घर में धन संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। 

दोस्तों आज की इस लेख में बस इतना ही था अगर आपको ये लेखt पसंद आई है तो हमें कमेंट करके बताएं कैसा लगा  और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर FACEBOOK और TWITTER पर Share कीजिये और ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए हमें SUBSCRIBE जरुर करे।

🙏 धन्यवाद 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ