शास्त्रों में एकादशी व्रत सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में एकादशी तिथि आता है। बैशाख मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु जी को अति प्रिय है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु जी की आराधना से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। आज हम आपको साल 2021 मोहिनी एकादशी व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन आप उन गतिविधियों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने से मना किया जाता है।
यह भी पढ़ें:
मोहिनी एकादशी |
मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2021
- साल 2021 में 22 मई को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जायेगा।
- एकादशी तिथि प्रारंभ होगा - 22 मई प्रातःकाल 9 बजकर 15 मिनट पर।
- एकादशी तिथि समाप्त होगा - 23 मई सांयकल 6 बजकर 42 मिनट पर।
- एकादशी व्रत के पारण का समय होगा - 23 मई दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट तक।
यह भी पढ़ें:
गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है
मोहिनी एकादशी पूजा विधि
मोहिनी एकादशी भगवन विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु जी के मोहिनी स्वरूप की पूजा किया जाता है। व्रत करने वाले व्रती को प्रातः जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए और फिर पूजा स्थल पर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें पंचामृत से स्नान कराये। इसके बाद उनके सामने दीपक जलाकर फल, फूल, दूध, टिल, पंचामृत, तुलसी पत्र आदि सामग्री अर्पित करें। पूजा के समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करे। इसके बाद एकादशी व्रत कथा पढ़े और आरती करें। द्वादशी तिथि को व्रत का पारण करें और जरूरतमंद को दान दक्षिणा देकर व्रत संपन्न करें।
यह भी पढ़ें:
सावन सोमवार पूजा के समय भूलकर भी न करें ये कार्य जाने तिथि और महदेव के दर्शन के लाभ
मोहिनी एकादशी व्रत का महत्त्व
पौराणिक कथा के अनुसार जब सांउडर नांथन हुआ तो अमृत प्राप्ति के बाद देवताओं व असुरों ने अमृत प्राप्त करने की कोशिश की ताकत के बल पर देवता असुरों को हरा नहीं सकते थे इसलिए भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर असुरों को अपने मोह माया के जाल में फंसकर सारा अमृत देवताओं को पिला दिया जिससे देवताओं ने अमरत्व प्राप्त हुआ। मान्यता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत दरिद्रता का नाश कर कष्टों से मुक्ति दिलाता है। इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें:
सावन का तीसरा सोमवार एवं सोमवती अमावस्या आज किया हुया एक काम बनायेगा धनवान
मोहिनी एकादशी व्रत नियम
शास्त्रों में प्रत्येक व्रत के कुछ जरूरी नियम बताए गए है मोहिनी एकादशी के भी कुछ नियम है मान्यता है कि इस दिन जो कोई व्रत रखकर विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए इन नियमों का पालन करता है तो भगवान नारायण उनकी सभी इच्छाएं पूरी कर देते हैं। आइये जानते है मोहिनी एकादशी व्रत के नियम क्या है_______
यह भी पढ़ें:
- मान्यता है कि इस दिन कांसे के बर्तन में भोजन करना चाहिए।
- एकादशी के व्रत में चावल वर्जित माना गया है इसलिए चावलों का सेवन न करें।
- एकादशी व्रत में तामसिक चीजों का बिल्कुल भी सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस व्रत को रखने वालो को स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर ही विष्णु भगवान का स्मरण करना चाहिए।
- एकादशी व्रत की शुरुआत दशमी तिथि से होता है जो द्वादशी तिथि तक चलता है। इसलिए तीनों दिन व्रत के नियमों का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है और क्या है Nagpanchami का शुभ मुहूर्त एवं तिथि
दोस्तों आज की इस लेख में बस इतना ही था अगर आपको ये लेखt पसंद आई है तो हमें कमेंट करके बताएं कैसा लगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर FACEBOOK और TWITTER पर Share कीजिये और ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए हमें SUBSCRIBE जरुर करे।
🙏 धन्यवाद 🙏
0 टिप्पणियाँ
जय श्री राम
सभी हिन्दू भाइयो का हमारे ब्लॉग राहुल गुप्ता कट्टर हिन्दू में स्वागत है हमसे जुड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य दे जिससे हम अपने ब्लॉग के अंदर और बहुत सारी जानकारी आपको प्रदान कर सके|