सावन का महीना भगवान् भोलेनाथ को अति प्रिय है और 16 अगस्त 2021 को सावन का चौथा सोमवार होगा। सुबह ०७ बजकर १० मिनट तक सप्तमी तिथि रहेगा और इसके बाद अष्टमी तिथि लग जायेगा। इस दिन चित्र नक्षत्र और वाणिज्य करण योग रहेगा इसलिए इस दिन की पूजा और शुभ और फलदाई रहेगा। इस दिन अगर आप कुछ उपाय करेंगे तो आपको उन्नति, यश और मान-सम्मान में वृद्धि होगा और भूमि भवन का भी प्राप्ति होगा।
यह भी पढ़ें:
देवों के देव भगवान भोलेनाथ सच्चे मन से की गई पूजा को स्वीकार करते है। आप जिस भी मनोकामना से शिव मंदिर जायेंगे भोलेनाथ आपकी मनोकामना अवश्य भी पूरा करेंगे। भोलेनाथ की आराधना करने का सबसे खास दिन सोमवार का होता है। इस दिन शिवलिंग की पूजा जरूर करना चाहिए और अपनी मनोकामना भगवान भोलेनाथ से अवश्य करना चाहिए
भगवान भोलेनाथ को कुछे चीजें बहुत ही प्रिय है वही कुछ चींजे उन्हें ना पसंद भी है ऐसे में उनका पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। इस लेख में हम बात करेंगे की सावन के चौथे सोमवार को आपको शिवलिंग पर क्या-क्या चढ़ाना चाहिए। जिससे की आप अपनी मनोकामना शीघ्र पूरी कर सकें आपको भोलेनाथ की अशीम कृपा मिल सके और जीवन को खुशियों से भर सके।
सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर ये अवश्य चढ़ाये
भगवान शिव को बेल पत्र अतिप्रिय होते है। समुद्र मंथन से प्रकट हुए हलाहल विष का सेवन करने से उनका कंठ नीला पद गया था। तब देवताओं ने बेल पत्र से औषधि तैयार करके उनका इलाज किया था यही वजह है की शिव शिव जी को बेल पत्र बहुत ज्यादा पसंद है। यदि आप सावन के सोमवार को २१ बेल पत्रों पर चन्दन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर एक- एक कर कर के चढ़ाएंगे तो अवश्य ही आपकी जो भी मनोकामना होगा वह शीघ्र ही भोलेनाथ पूरा करेंगे पत्र चढ़ाते समय आप इस बात का जरूर ध्यान रखें बेल पात्र का चिकना हिस्सा शिवलिंग के तरह होना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें बेल पात्र चढाने के बाद आप शिवलिंग पर जल अवश्य ही अर्पित करें। लोग अक्सर बेल पत्र चढाने से पहले ही जल अर्पित करते है पर ध्यान रखें बेल पात्र चढाने के बाद ही जल अवश्य अर्पित कारना चाहिए।
यदि आपके विवाह में कोई भी बाधा आ रहा हो यदि आपके घर में पुत्र या पुत्री का विवाह में कोई भी अड़चन आ रहा है तो सावन के सोमवार को आप इस उपाय को जरूर आजमाए
आप सावन के सोमवार के दिन केशर मिला हुआ दूध शिव लिंग पर अर्पित करें इससे विवाह में आ रही बाधा जल्द हो दूर हो जायेगा और आपका शीघ्र विवाह का योग बनेगा साथ ही इस दिन गरीबो को भोजन जरूर कराये इससे आप के घर में कभी भी अन्य की कभी नहीं होगाऔर पितरों की आत्मा को भी शांति मिलेगा। इसके साथ ही नंदी बैल को भी आप हरा चारा खिलाएंगे तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगा और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा।
यदि आप किसी नए कार्य व्यापर या नौकरी शुरुआत करने जा रहे है तो आप इस उपाय को जरूर आजमाए
आप सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कारके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और फिर समीप के शिव मंदर जाये और भगवान शिव का जलाभिषेक करें और उन्हें काळा तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जाप करें इससे आपको कार्य में सफलता मिलेगा और आप उन्नति भी करेंगे।
यदि आप धन प्राप्ति की इच्छा करते है तो करें ये कार्य
सावन के सोमवार के दिन किसी नहीं या तालाब में जाकर छोटी-छोटी आटे की गोलिया बनाकर मछलियों को खिलाये जब तक आप यह कार्य करें तब-तक ध्यान रखें की मन में शिव जी का ध्यान अवश्य करें इअसा करने से आपको धन लाभ के योग बनेगें और इससे माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर आप के घर में वास करेंगी और आपका घर धन वैभव से भर जायेगा।
यदि आप किसी बीमारी से छुटकारा पाना चाहते है तो करें ये उपाय
सावन के सोमवार को पानी में दूध व् काला तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें एवं अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी भी अन्य धातु के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते है और अभिषेक करते समय ॐ जूम सावंत्र का जाप करते रहे।
इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण को प्रार्थना करें और प्रत्येक सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव लच्छे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प करें। इस उपाय को आप तब तक करें तब-तक की आपकी बीमारी ठीक न हो जाय यकीं मानिये इससे आपको बेहद लाभ मिलेगा।
यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते है करे ये उपाय
सोमवार के दिन सुबह स्नान आदि के बाद सफ़ेद वस्त्र धारण करें और आटे से छोटे-छोटे ग्यारह शिवलिंग की स्थापना करे और उसका हर रोज पूजन करें इस उपाय को कर के आपकी इच्छा शीघ्र ही पूजा हो जायेगा और आपको सुन्दर संतान की प्राप्ति होगा। यदि आपकी जैसी भी मनोकामना है उसे पूरा कारन चाहते है तो भगवान भोलेनाथ करना चाहते है तो आप भगवान शिव की शरण में जाए।
आप सोमवार के दिन एक ताँबे के लोटे में जल लें और उसमे थोड़ा सा गंगा जल मिला लें इसके साथ जौ और तिल भी ले लें और फिर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और शिव लिंग पर जौ और सफ़ेद टिल चढ़ाये। यह उपाय आपको २१ सोमवार तक करना है और साथ ही अपनी मनोकामना भोलेनाथ से कहना है यकीं मानिये यह उपाय आप २१ सोमवार को करेंगे तो भगवान भोलेनाथ शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।
1 टिप्पणियाँ
I agree with the article and a few sentences here, you compose the sentence well, I understand what you mean, this will build an opinion in me because in this article reminds me of something in the past in my life.. अरे! एक दूसरे से मिलने चलें। वैसे मैं आपके ब्लॉग पसंद करता हूँ
जवाब देंहटाएंजय श्री राम
सभी हिन्दू भाइयो का हमारे ब्लॉग राहुल गुप्ता कट्टर हिन्दू में स्वागत है हमसे जुड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य दे जिससे हम अपने ब्लॉग के अंदर और बहुत सारी जानकारी आपको प्रदान कर सके|